Positive Thinking Quotes In Hindi जो अपने कदमो की काबलियत पर विश्वास रखते है वो ही अक्सर मंजिल तक पहुंचते है | अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो | अगर आप सही है तो कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद दे देगा | विस्वास ओह शक्ति है जिससे उजरि हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है | मनुष्य अपने विस्वास से निर्मित होता है | जैसा ओह सोचता है वैसा ओह बन जाता है | एक पेड़ से लाखो माचिस की तिलिया बनती है | लेकिन एक तिल्ली लाखों पेड़ को जला सकती है | इसी प्रकार एक नकारात्मक विचार या शक आपके हजारो सपनो को जला सकता है | इसलिए हमेसा सकारात्मक सोचे | Positive Thinking Quotes In Hindi "यदि आप खुद पर यकीन रखते है तो अँधेरे में भी रास्ते मिल जायेगे "| वक्त आपका है चाहे तो सोना बाना लो ,चाहे तो सोने में गुजार दो | बदल ज...
I have shared best quotes and stories in English and Hindi.