Hindi story for kids / माँ का जादुई नमक एक गांव में धनिया नाम की एक गरीब औरत रहती है जिसकी दो बेटियां थी दोनों बेटियां बड़ी हो चुके थी उनकी मां को हमेशा उनकी चिंता लगी रहती है वह दूसरे के घरों में काम करके अपने दोनों बेटियों को पढ़ाती लिखाती थी| उसकी बड़ी बेटी बहुत समझदार थी लेकिन छोटी थोड़ी जिद्दी और ना समझ| एक दिन उसकी मां दोनों के लिए कपड़े खरीदने बाजार जाती है लेकिन छोटी बेटी को बाजार में एक बहुत महंगा चप्पल पसंद आ जाता है जिसे लेने का जिद करने लगती हैं उ सकी मां बोलती है बेटी इस महीने इससे छोड़ दो मैं अगले महीने इस चप्पल को तुमने खरीद दूंगी लेकिन वह जिद करने लगती हैं और वह जिद करके वह चप्पल खरीद लेती है तब उसकी मां बड़ी बेटी को बोलती है बेटी तुम भी एक चप्पल ले लो बड़ी बेटी बोलती हैं नहीं मां मेरे पास चप्पल है मैं बाद में ले लुंगी | Hindi story for kids घर आने के बाद फिर वह लोग घर आ जाते हैं एक दिन उसकी मां बहुत बीमार पड़ जाती है उस...
I have shared best quotes and stories in English and Hindi.