Skip to main content

Hindi story for kids

 


                                 

Hindi story for kids / 

माँ का जादुई नमक 

माँ का जादुई नमक


 एक गांव में धनिया नाम की एक गरीब औरत रहती है जिसकी दो बेटियां थी दोनों बेटियां बड़ी हो चुके थी उनकी मां को हमेशा उनकी चिंता लगी रहती है वह दूसरे के घरों में काम करके अपने दोनों बेटियों को पढ़ाती लिखाती थी| उसकी बड़ी बेटी बहुत समझदार थी लेकिन छोटी थोड़ी जिद्दी और ना समझ|

एक दिन उसकी मां दोनों के लिए कपड़े खरीदने बाजार जाती है लेकिन छोटी बेटी को बाजार में एक बहुत महंगा चप्पल पसंद आ जाता है जिसे लेने का जिद करने लगती हैं उसकी मां बोलती है बेटी इस महीने इससे छोड़ दो मैं अगले महीने इस चप्पल को तुमने खरीद दूंगी लेकिन वह जिद करने लगती हैं और वह जिद करके वह चप्पल खरीद लेती है तब उसकी मां बड़ी बेटी को बोलती है बेटी तुम भी एक चप्पल ले लो बड़ी बेटी बोलती हैं नहीं मां मेरे पास चप्पल है मैं बाद में ले लुंगी |

Hindi story for kids

घर आने के बाद

फिर वह लोग घर आ जाते हैं एक दिन उसकी मां बहुत बीमार पड़ जाती है उसी की मां को लगता है कि वह अब नहीं बचेगी वह दोनों बेटियों को बुलाकर कुछ देती है छोटी बेटी को एक बहुत सुंदर साड़ी देती है और बड़ी बेटी को एक डब्बा नमक देती है और देकर कर वह इस दुनिया से चली जाती है|

छोटी बेटी बोलती है देखो मां ने मुझे कितनी अच्छी साड़ी दी है और तुम्हें तो यह सस्ता सा नमक दिया है तुम इसी के लायक हो और ऐसा कह कर उसे चिढ़ाने लगती हैं दोनों बेटियों की शादी हो जाती हैं और दोनों एक ही घर में अपने पति के साथ रहते हैं दोनों अपना खाना अलग बनाते हैं दोनों दमाद घर जमाई बन जाते हैं और एक ही छत के नीचे रहने लगते हैं|


To many bananas

बड़ी बेटी का पति कोई काम नहीं करता था उसे पैसों की बहुत दिक्कत होती थी इस कारन घर में बहुत लराई होती थी एक दिन घर की सफाई करते समय उसे माँ का दिया हुआ नमक का डिब्बा मिलता है उसे याद आता है की माँ ने उसे मरते समय उसे दिया था|

वह सोचती है कि इस नमक यह डब्बे को मैं खोल कर देखती हूं नमक के डब्बे को जैसे ही खुलती है उसमें से एक चिट्ठी निकलता है उस चिट्ठी में लिखा रहता है यह कोई साधारण नमक नहीं है यह जादुई नमक है तुम जिस भी खाने को बनाना चाहती हो उसके विषय में मन में सोचो और एक चुटकी नमक डालकर 5 मिनट के लिए कढ़ाई को ढक कर छोड़ दो 5 मिनट से पहले से मत खोलना तुम जिस भी चीज के विषय में सोची होगी वह चीज बना हुआ मिलेगा वह ऐसा ही करती हैं|

एक चुटकी नमक कढ़ाई में डालकर 5 मिनट के लिए ढककर छोड़ देती है और देखती है कि उसने छोले के विषय में सोचा था और छोले बनकर तैयार है वह बहुत खुश होती है और अपने पति से बोलती है की आपके पास कोई काम नहीं है क्यों ना हम लोग एक होटल खोले तो हमारी कमाई अच्छी होगी और हमारे अच्छे दिन आ जाएंगे उसका पति मान जाता है और वह लोग मिलकर एक होटल खोल लेते हैं और अच्छी कमाई होने लगती है

उसकी छोटी बहन को लगता है कि मेरी बहन रोज रोज इतना अच्छा खाना कैसे बनाती है और कहां से इतने पैसे लती है |

Hindi story for kids

वह एक दिन चुपके से उसकी बहन उसके घर में आती है और देखती है कि उसकी मां ने जो नमक का डब्बा दिया था उसकी बहन उसमे से वह एक चुटकी नमक कढ़ाई में डाल कर पांच मिनट के लिए ढककर छोड़ देती है और खाना बनकर तैयार हो जाता है अपनी बड़ी बहन से लड़ने लगती है कि तुमने बहुत सारी अच्छी-अच्छी चीजें बनाकर खाई अब मेरी बारी है मुझे यह नमक दे दो उसकी बड़ी बहन उस नमक के डब्बे को अपनी छोटी बहन को दे देती है|

लेकिन उसे बोलती है की इसमें से एक चुटकी नमक लेकर कढ़ाई में डालकर तुम्हें जो बनाना है उसके विषय में मन में सोचो और 5 मिनट के लिए छोड़ दो पांच मिनट से पहले कढ़ाई को मत खोलना उसकी बहन वहां से चली जाती है घर जाकर वह भी कढ़ाई में नमक डालकर ढक देती है लेकिन उसे 5 मिनट तक इंतजार नहीं हो पाता और वह कढ़ाई का ढक्कन हटा देती है कढ़ाई में से दो सांप निकलते हैं और उसे डस लेते हैं

उसका पति जल्दी से आता है और देखता है कि उसकी पत्नी को सांप ने डस लिया है और उसे जल्दी से अस्पताल में भर्ती करता है जहां उसका इलाज होता है और उसकी जान बच जाती है बड़ी बहन जब आती है उसे देखने तब वह छोटी बहन बोलती है दीदी मां ने सही किया था मुझ में न तो समझ है और न ही धैर्य इसलिए माँ ने तुम्हे यह कीमती नमक दी थी तुम ही इसे अपने पास रखो |


इस कहानी से हमे यह पता चलता है की हमे अपना धैर्य नहीं खोना

चाहिए बल्कि समझदारी से काम लेना चाहिए |


Hindi story for kids

बकरी की चालाकी

बकरी की चालाकी




रामपुर नाम के गांव एक किसान रहता था जिसके पास एक बकरी थी उस बकरी के चार बच्चे थे वह बकरी अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती थी उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ती थी क्योंकि वह जहां रहती थी उसी के बगल में एक बड़ा सा घना जंगल था जिस जंगल में बहुत सारे जंगली जानवर रहते थे|

उस बकरी को हमेशा डर लगा रहता था कहीं उनके बच्चे खेलते खेलते जंगल की ओर ना चल जाए इसी कारण से वह बकरी हमेशा अपने बच्चों के साथ रहती थी उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ दी थी एक दिन बकरी के एक बच्चे ने दो चरवाहे को आपस में बात करते सुना की जंगल में बहुत हरे हरे घास है और पेड़ पौधे हैं |

बकरी के बच्चे ने जब यह सुना तो उससे भी हरे हरे घास खाने की इच्छा हुई और वह मन ही मन सोचने लगा कि मैं बिना बताए चुपके से जंगल की ओर चले जाता हूं और वह जंगल की ओर चल पड़ा जब बकरी को इस बात का पता चला कि उसका बच्चा जंगल की ओर चला गया है तो वह घबरा गई और चिंतित हो गई और उसे खोजने के लिए वह भी जंगल की ओर चली गई इधर जब बच्चा चारे की खोज में जंगल के भीतर कुछ दूर तक जाता है तब उसे कुछ भेजिए घेर लेते हैं और उस बकरी के बच्चे को बोलते हैं आज तुम हम सब का भोजन बनोगे वह बच्चा घबरा जाता है और डरकर माँ -माँ चिल्लाने लगता है तभी उसकी मां वहां आ जाती हैं और भेड़ियों को बोलती है की तुम्हें क्या लगता है हम यहां पर घूमने आए हैं हमें तो जंगल के राजा शेर ने यहां पकड़ रखा है और बोला है तुम लोग यहां से कहीं नहीं जाओगे जब मैं आता हूं तब तुम दोनों को यहां से लेकर जाऊंगा|

तब भेड़िया बोलता है तुम हमें मूर्ख बना रही हो बकरी बोलती है अगर तुम्हें विश्वास नहीं होता तो देखो उस हाथी को शेर राजा ने हम पर नजर रखने के लिए कहां है भेड़िया देखता है कि सही में हाथी उस पेड़ के पास खड़ा है और भेड़िया डर जाता है और सारे भेड़िए भाग जाते हैं|

बकरी की चालाकी



बकरी की चालाकी से इन दोनों की जान बच जाती है और वह घर की तरफ आने लगते हैं जैसे ही कुछ दूर आते हैं उसे जंगल का राजा सेर मिल जाता हैं बकरी और उसका बच्चा फिर से घबरा जाते हैं तभी शेर बोलता है वाह आज तो बकरी और बकरी का बच्चा हमारे खाने का आहार बनेंगे तभी बकरी के मन में कुछ विचार आता है और वह बोलती है|

क्या आप शेरनी के गुस्से का शिकार होना चाहते है आप हमें कैसे पकड़ सकते हैं हमें तो पहले से ही रानी ने पकड़ रखा है सेर बोलता है किस रानी ने तुम्हें पकड़ा है बकरी बोलती है आपकी पत्नी ने हमें पकड़ रखा है और बोला है कि तुम लोग यहीं पर रहो मैं थोड़ी देर में आती हूं तो तुम्हें यहां पर ले कर जाऊंगी और शेर राजा को आज तुम दोनों का पार्टी दूंगी सेर ही मन खुश होता है रानी मेरे लिए कितना अच्छा भोजन बनाने वाली है फिर बोलता है मैं कैसे मान लूं रानी ने तुम्हें यहां पकड़ रखा है बकरी बोलती है|

Hindi story for kids


आपको अगर विश्वास नहीं होता तो देखिए उस कौए को रानी ने हमारी निगरानी करने के लिए रखा है आप उसको कितना भी उड़ायेंगे वह नहीं उड़ेगा | सेर उस कौए को उड़ाने की कोशिश करने लगता है लेकिन कौवा नहीं जाता वह एक डाल से उड़कर दूसरी डाल पर बैठ जाता है|

शेर को विश्वास हो जाता है की सच में रानी ने इन दोनों तो पकड़ रखा है और वह वहां से चला जाता है बकरी अपने बच्चे को लेकर घर की तरफ आने लगती है जैसे ही कुछ देर आती है फिर उसको शेरनी मिल जाती है उन दोनों को रोक लेती है और बोलती तुम लोग कहां भागे जा रहे हो आज तो मैं तुम दोनों का भोजन बनाऊंगी और राजा को दावत दूंगी शेर राजा बहुत खुश होंगे तब बकरीद हंसने लगती है और बोलती है शेरनी रानी आप और शेर राजा एक जैसे ही सोचते हैं |

आप क्या जानते हैं हम लोग ऐसे ही खड़े हैं से राजा ने हमें यहां पकड़ रखा है और बोला है कि जब शेरनी आ जाएगी तब मैं तुम दोनों को ताजा ताजा मार कर यहां से शेरनी के लिए ले जाऊंगा आप जाइए शेर राजा आपका गुफा में इंतजार कर रहे हैं हम लोग यहां से कहीं नहीं जाएंगे शेरनी बोलती है मेरे जाते ही तुम दोनों यहां से भाग जाओ तभी बकरी बोलती है नहीं हम लोग नहीं जाएंगे क्योंकि शेर राजा ने हम पर नजर रखने के लिए उस खरगोश को कहा है अगर कहीं भी जाएंगे तो वह खरगोश राजा को खबर कर देगा शेरनी खरगोश की ओर देखती है खरगोश अपना कान हिलाने लगता है शेरनी को विश्वास हो जाता है|

सेर राजा ने इनको खरगोश को इन पर नजर रखने के लिए कहा है और वह गुफा में चली जाती है इधर बकरी अपने बच्चे को लेकर तेजी से अपने घर की तरफ भागती है और इतनी तेजी से भागती है कि वह सीधे अपने घर पर ही जाकर रुकती है और चैन की सांस लेती है उनके सारे बच्चे वहां आ जाते हैं और बोलते हैं माँ आप तो जंगल गई थी वहां तो बहुत सारे जंगली जानवर रहते हैं आपको डर नहीं लगा आपको जानवरों ने नहीं पकड़ा तभी वह बकरी का छोटा सा बच्चा बोलता है कि हमें बहुत सारे जानवरों ने घेर लिया था लेकिन मां की चालाकी और चतुराई से आज हम लोग बच कर वापस आ गए|

इस कहानी से हमे यह पता चलता है की हमे समस्या घेरे तो हमे घबराना नहीं
चाहिए बल्कि समझदारी से काम लेना चाहिए |

Comments

Popular posts from this blog

Best positive thought of the day / Inspiring quotes

                 Best  positive thought of the day             Formal education will make you a living.                 self-education will make you a fortune Don't make  excuses to make improvements One small positive thought in the morning can change your whole day.  You cant live a positive life with a negative mind You cant always have a good day. But you can always face a bad day with a good attitude. Your mind is a  powerful thing,  When you fill it with positive thoughts, your life will start to change.                   Start your day with a smile and positive thought.                                             ...

Short moral story Money Vs Family

Money Vs Family  Rama's family is enormous. Rama is a diligent employee and he is the sole provider of the family. He has three children, two children and a little girl. He lives alongside dad and mother. Rama used to buckle down to nourish his family.  He works for over 16 hours every day. The children can't consider him to be he will leave home at a young hour toward the beginning of the prior day they wake-up and achieve home around midnight when children would rest each day. The whole family anxiously hold up to invest quality energy with him and the children miss him to such an extent.  weight loss tips here The youngsters were excessively inquisitive about Sundays as his dad would go through the whole day with them. Tragically, to meet the expanding family costs and instructive costs, Rama took an end of the week occupation to work even on Sundays. The children were extremely broken and even Rama's better...

Inspirational short stories // Father-Son Conversation

Father-Son Conversation When day, father was doing some work and his child came and asked, "Daddy, may I make an inquiry?" Father stated, "No doubt beyond any doubt, what it is?" So his child asked, "Father, what amount do you make 60 minutes? Love phrases click here " Father got a bit to irritate and stated, "That is not your concern. For what reason do you ask a wonder such as this?" Son stated, "I simply need to know. If it's not too much trouble let me know, what amount do you make 60 minutes?" So, father revealed to him that "I make Rs. 500 every hour." "Goodness", the young man answered, with his head down. Looking into, he stated, "Father, may I please get Rs. 300?" The dad irately stated, "if the main reason you got some information about my compensation is with the goal that you can get some cash to purchase a senseless toy or other ...